शिमला ब्यूरो।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से ताल्लुक रखने वाली आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी अब हिमाचल की प्रथम महिला डीजीपी होंगी। डीजीपी संजय कुंडू के छुट्टी पर जाने के बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
इस सम्बंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी हुई है।अधिसूचना के मुताबिक डीजीपी संजय कुंडू 13 जून से 14 जुलाई तक अवकाश पर रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में सतवंत अटवाल के पास डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
1996 बैच की आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी के हिमाचल की पहली आईपीएस होने के साथ-साथ एनआईए और बीएसएफ की पहली महिला अधिकारी होने का गौरव भी प्राप्त है। उन्हें वर्ष 2012 में सराहनीय सेवा के लिए प्रतिष्ठित पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।
सतवंत अटवाल त्रिवेदी बिलासपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने बिड्स कॉलेज शिमला से पढ़ाई की है। ऑकलैंड स्कूल से स्कूली शिक्षा ली है। सतवंत अटवाल त्रिवेदी क्लीनिकल साईकोलॉजी में गोल्ड मेडेलिस्ट भी हैं। इसके अलावा सतवंत अटवाल त्रिवेदी अमेरिकी का टॉप जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) की एकेडमी से डिप्लोमा भी किया है।
सतवंत अटवाल त्रिवेदी के पति भी आईपीएस अफसर हैं। वो भी सेम 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सतवंत अटवाल नेशनल पुलिस एकेडमी में भी पोस्टेड रह चुकी हैं। सतवंत अटवाल त्रिवेदी ऊना पुलिस अधीक्षक के रूप में जिले की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी भी थीं।