Document

अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित होगी हिमाचल पुलिस की इंस्पेक्टर किरण बाला

अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित होगी हिमाचल पुलिस में इंस्पेक्टर किरण बाला

प्रजासत्ता|
वर्ष 2021 के लिए ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ से 152 पुलिस कर्मियों को सम्मानित चुना गया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस में हमीरपुर जिला में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात किरण बाला को यह सम्मान प्राप्त होगा| उनकी इस उपलब्धि पर हिमाचल पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने भी उन्हें बधाई दी है|

kips1025

गौरतलब है कि महिला अधिकारी हमीरपुर महिला थाने की एसएचओ हैं। वर्ष 2011 में पुलिस सेवा में आई। इनकी भर्ती सब इंस्पेक्टर के तौर पर हुई थी ।पहली पोस्टिंग धर्मशाला सदर थाने में हुई थी। इसके बाद ऊना महिला थाने में तैनात रहीं। 2019 में दुष्कर्म का पेचीदा मामला सुलझाया।

नाबालिग पीड़ित लड़की दिल्ली में उपचाराधीन थी। जीरो एफ आई आर दिल्ली में दर्ज हुई थी। बाद में मामला जांच के लिए हिमाचल पुलिस के पास आया। हिमाचल पुलिस की इस इंस्पेक्टर ने गहनता से तफ्तीश की और डीएनए प्रोफाइल के सहारे आरोपित तक पहुंची आरोपित भी नाबालिग था। उसे गिरफ्तार करके हिमाचल प्रदेश में बाल सुधार गृह में भेजा गया। इस केस की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने होम मिनिस्टर मेडल से सम्मानित किया है। किरण बाला ने कई और संगीन मामलों को भी सुलझा है। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में बड़ा योगदान दिया है।

बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया कि पुरस्कार पाने वालों में देश भर की 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले कर्मियों में सीबीआई के 15, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के 11-11, उत्तर प्रदेश पुलिस के 10, केरल और राजस्थान पुलिस के 9-9, तमिलनाडु पुलिस के 8, बिहार के 7, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली पुलिस के छह-छह कर्मचारी शामिल हैं। इनमें 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

बता दें कि इस पदक की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी जिसका उद्देश्‍य अपराध की जांच के उच्च प्रोफेशनल मानकों को बढ़ावा देना और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता की पहचान करना है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube