कांगड़ा।
देहरा के आजाद विधायक होशियार सिंह का ट्रक ऑपरेटरों को लेकर दिए गए बयान में उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। जहां पिछले दिनों दाडलाघाट में उन्हें ट्रक ऑपरेटरों का विरोध सहना पड़ा था वहीं अब विधायक को ऊना ट्रांसपोर्ट यूनियन ने मुंह काला करने की धमकी दी है।
धमकी में गगरेट ट्रक यूनियन के सदस्यों ने कहा है कि देहरा के आजाद विधायक होशियार सिंह को ऊना व गगरेट क्षेत्र में नहीं आने दिया जाएगा। अगर वो यहां आते हैं तो उनका मुंह काला किया जाएगा।
वहीं, धमकी के बाद इस संबंध में देहरा के विधायक होशियार सिंह ने हरीपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई।