Document

एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, देखने के लिए क्लिक करें

एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, देखने के लिए क्लिक करें

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को एचआरटीसी कंडक्टर के 568 पदों का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया| मेरिट के आधार पर 565 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जबकि स्वतंत्रता सेनानी वार्ड से ओबीसी का एक और एससी आरक्षित श्रेणी के दो पद समेत कुल तीन पद खाली रह गए हैं। बता दें कि कंडक्टर भर्ती के इस परिणाम का लंबे अरसे से प्रदेश के अभ्यर्थियों द्वारा इंतजार किया जा रहा था।

kips1025

गौरतलब है कि 28 दिसंबर, 2019 को कंडक्टर भर्ती के 568 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 762 के तहत 18 अक्तूबर, 2020 को आयोजित छंटनी परीक्षा के आधार पर मूल्यांकन प्रक्रिया का आयोजन किया था। इसमें 1882 उम्मीदवारों को बुलाया गया था।

कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने कहा कि हालांकि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू है, लेकिन इससे पहले ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पत्राचार किया जा चुका था। यानी नतीजा घोषित करने के लिए आयोग के पास जरूरी अनुमति उपलब्ध है। बता दें कि आयोग ने भर्ती में चयनित उम्मीदवारों के नतीजे के साथ प्राप्त अंक भी दर्शाए हैं।

गौर हो कि आयोग ने एचआरटीसी बस कंडक्टर के 568 पदों को भरने के लिए दिसंबर 2019 में आवेदन मांगे थे। आवेदन आने के बाद आयोग ने 18 अक्तूबर 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया।  लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 1882 अभ्यर्थियों को आयोग ने 23 मार्च 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक और उसके बाद 18 से 19 जून 2021 तक आयोजित 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया। लिखित परीक्षा के दौरान नकल के दो मामले सामने आने पर काफी विवाद हुआ था।

कांगड़ा जिले के शाहपुर और शिमला जिला के परीक्षा केंद्रों में नकल के मामले सामने आए थे। इस मामले में पुलिस में केस तक दर्ज हुआ। पुलिस विभाग की लंबी जांच और सब डिवीजन एग्जाम को-ऑर्डिनेटर की रिपोर्ट के बाद प्रदेश सरकार को यह मामला भेजा गया था। प्रदेश सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद आयोग ने मेरिट सूची तैयार की और गुरुवार को भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube