सोलन|
कालका-शिमला नेशनल हाईवे को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। सोमवार को देर रात से शिमला चंडीगढ़ के लिए आवाजाही शुरू कर दी गई है। सोमवार को दिन भर मलबा हटाए जाने का कार्य चलता रहा। देर रात छोटे वाहनों के लिए हाईवे को बहाल किया जा सका है।
सड़क में दरार आने की वजह से अभी बड़े वाहनों को यहां से नहीं जाने दिया जा रहा है। निजी व सरकारी बसें व ट्रक आदि वैकल्पिक मार्ग से होकर ही जा रहे हैं। सभी बसें नाहन से होकर चंडीगढ़ जा रही हैं। डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि हाईवे को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
बता दें कि परवाणु के समीप चक्की मोड़ पर बीते तीन दिनों से रूक रूक कर भू-स्खलन हो रहा था। बारिश के दौरान पहाड़ी से मलबा आने के कारण मार्ग को बहाल करने में काफी दिक्कत आ रही थी।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बारिश से तबाही का दौर जारी है। राज्य जगह-जगह बादल फटने व भूस्खलन से अब तक 51 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लापता हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार,आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद हैं। कालका-शिमला रेल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।