Document

कुल्लू थप्पड़ कांड में ASP ब्रजेश सूद को क्लीन चिट, दोबारा बनाए गए CM सिक्योरिटी इंचार्ज

कुल्लू थप्पड़ कांड में ASP ब्रजेश सूद को क्लीन चिट, दोबारा बनाए गए CM सिक्योरिटी इंचार्ज

शिमला।
कुल्लू थप्पड़ कांड के बाद सीएम सिक्योरिटी इंजार्च से हटाए गए एएसपी ब्रजेश सूद को एक बाद फिर से तैनाती दी गई है। सरकार ने उन्हें सीएम सिक्योरिटी का इंचांर्ज बना दिया है। शुक्रवार को जारी आदेशों मे कहा गया है कि 24 जून को ब्रजेश सूद को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया था. लेकिन अब उन्हें दोबारा सीएम सिक्योरिटी इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है।

kips1025

सरकार के इस फैसले पर अब कई सवाल भी उठेंगे कि क्या एएसपी सरकार के चेहते हैं? वहीं इन आदेशों के बाद सीएम सिक्योरिटी इंचार्ज की जिम्मा संभाल रहे एचपीपीएस पुनीत रघु को एएसपी बटालियन पंडोह लगाया गया है।

वहीं,  ब्रजेश सूद की दोबारा  नियुक्ति पर सीएम जय राम ठाकुर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया गया है. दूसरे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। विजुअल्स के आधार कार्रवाई प्रस्तावित रहेगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube