Document

कोरोना आपदा में एसेंशियल सर्विसेज देने वाले सभी कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर(करोना योद्धा) घोषित करे सरकार

एसेंशियल सर्विसेज

प्रजासत्ता |
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ जिला सोलन अध्यक्ष अशोक ठाकुर और महासचिव महेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पिछले 2 हफ्तों में 15 एनपीएस कर्मचारियों की मृत्यु करोना से हुई है जिनमें स्वर्गीय श्री घनश्याम दास जूनियर ड्राफ्ट्समैन लोक निर्माण विभाग मंडी, स्वर्गीय रविंद्र कुमार जेबीटी नालागढ़ जिला सोलन तथा जगत राम परिचालक जिला बिलासपुर शामिल है । सभी कर्मचारी नई पेंशन स्कीम में आते थे । उन्होंने कहा कि कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और यह पूरे समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा बन चुका है ।

kips1025

इस मुश्किल दौर में सरकार की रीड की हड्डी कहे जाने वाले कर्मचारी सरकार के साथ हर सहयोग के लिए तैयार है लेकिन सरकार द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा खासकर नई पेंशन में आने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है । 18 से 45 वर्ष के बीच के कर्मचारियो की अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हो पाई है l इन्हे शीघ्र अति शीघ्र करोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाए|अशोक ठाकुर ने कहा इस मुश्किल वक्त में एसेंशियल सर्विसेज देने वाले सभी कर्मचारियों को सरकार फ्रंट लाइन वर्कर/करोना योद्धा घोषित करे|

जिला अध्यक्ष अशोक ठाकुर तथा महासचिव महेंद्र भारद्वाज ने कहा कि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पिछले कल माननीय मुख्यमंत्री जी,स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्य सचिव जी को एक बार फिर पत्र लिखा गया है l पत्र में कर्मचारियों के लिए करोना से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग की गई| उन्होंने बताया पिछले 2 हफ्तों में लगभग 15 एनपीएस कर्मचारी करोना से ग्रसित होने के कारण मृत्यु को प्राप्त हो गए हैं|

नई पेंशन में आने वाले कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2009 की अधिसूचना जिसमें कर्मचारी की मृत्यु और अपंगता पर पुरानी पेंशन का प्रावधान है संबंधित अधिसूचना को प्रदेश में जल्द से जल्द लागू किया जाए । जिससे प्रदेश के कर्मचारी अपनी सेवाएं देते हुए कम से कम यह तो महसूस कर सके कि यदि उन्हें कुछ होता है तो उनका परिवार कुछ हद तक सुरक्षित हो सकता है । उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल को पुरानी पेंशन बहाली और इस अधिसूचना के संबंध में महासंघ का प्रतिनिधिमंडल माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी से भी मिला था । माननीय महामहिम राज्यपाल ने इस विषय को सही माना था और महासंघ को आश्वासन दिया था कि वह इस विषय में सरकार को जरूर पत्र लिखेंगे तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय से भी बात करेंगे । उन्होंने कहा कि महासंघ का उद्देश्य पुरानी पेंशन बहाली के साथ साथ कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा भी है ।

जिसके लिए महासंघ अपने स्तर पर है पूरे प्रयास कर रहा है और अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं आने देना चाहता उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते सामाजिक कल्याण के रूप में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए तथा इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए जल्द से जल्द कर्मचारियों से किए वादे के अनुसार आवश्यक कदम उठाए पुरानी पेंशन बहाली के लिए कमेटी का गठन करने के साथ-साथ इस 2009 की अधिसूचना को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए ताकि कर्मचारी भी सचमुच यह महसूस कर सके कि वह एक कल्याणकारी राज्य के नागरिक है और उनकी सरकार सबके कल्याण के लिए कार्य कर रही है । मुद्दे को गंभीर मानते हुए मुख्य सचिव जी ने निवेदन पत्र वित सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव जी को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया है जिसके लिए हम मुख्य सचिव महोदय का धन्यवाद करते हैं|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube