Document

खुशख़बरी: हिमाचल में आंगनबाड़ी वर्करों को मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय, अधिसूचना जारी

खुशख़बरी: हिमाचल में आंगनबाड़ी वर्करों को मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय, अधिसूचना जारी

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश की आंगनबाड़ी वर्करों को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिल पाया है। लेकिन अब जल्द ही यह मिलना शुरू हो जायेगा| महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश ने अधिसूचना जारी करके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी राहत दी है| बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने चौ‌थे बजट 2021-22 में हिमाचल में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर, आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी|

kips1025


बता दें कि जयराम सरकार ने बजट में आंगनबाड़ी कार्यकताओं का मानदेय प्रतिमाह 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकताओं का मानदेय प्रतिमाह 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा की गई। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय प्रतिमाह 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी| अब इस बारे में अधिसूचना भी जरी हो गई है| आंगनबाड़ी कार्यकताओं को यह लाभ 1 अप्रैल 2021 के बाद से मिलना शुरू होगा|

हम आपको बताते हैं कि वर्ष 2017 के बाद अब तक इनके मानदेय में कितनी बढ़ोतरी हुई है और अब कितना मिलेगा| बता दें कि हिमाचल में लगभग 18,386 आंगनबाड़ी वर्कर को 2017 में 4,450 रुपये मानदेय मिलता था। अब 7,300 रुपये मिलेगा। तीन साल में 2,850 की बढ़ोतरी की गई है। 539 मिनी आंगनबाड़ी वर्कर को वर्ष 2017 में 3,000 और अब 5,200 रुपये मिलेगा। तीन साल में 2,200 की बढ़ोतरी की गई है। 18,386 आंगनबाड़ी हेल्पर को वर्ष 2017 में 2,100 मानदेय देय होता था। अब 3,800 रुपये मिलेंगे। तीन साल में 1,700 की वृद्धि की गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube