मंडी|
सुंदरनगर उपमंडल के सलापड़ में जहरीली शराब पीने से हुई सात लोगों की मौत मामले में डीजीपी संजय कुंडू ने शुक्रवार को एसआईटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। जहरीली शराब के तार बद्दी, परवाणू और ऊना से जुड़ने के बाद एसपी बद्दी मोहित चावला, एसपी ऊना अर्जित सेन के अलावा एडिशनल एसपी कांगड़ा और डीएसपी परवाणू को भी एसआईटी में शामिल किया गया है। सूत्रों के अनुसार जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद पोस्टमार्टम और बिसरा जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में शराब में मिथाइल अल्कोहल होने की बात सामने आई है।
बता दें कि सुंदरनगर के सलापड़ क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार को कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया। बाद में जब इनकी तबीयत बिगड़ी तो स्थानीय लोगों व परिजनों ने इन सबको सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया। यहां से उन्हें रेफर कर मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर लाया गया। जहरीली जहाँ सात लोगों की मौत हुई थी।
मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 304, 308 और 120(बी) के तहत दर्ज एफआईआर के तहत इनकी गिरफ्तार हुई है। इन पर शराब बेचने के आरोप हैं। आरोपी सोहन लाल उर्फ रवि(27) छजवार, मलोह सुंदरनगर, प्रदीप कुमार(47) सरोह, सुदाहण, सुंदरनगर, जगदीश चंद(53) सुदाहण, और अच्छर सिंह (69) निवासी सुदाहण को अदालत ने 26 जनवरी तक सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।