Document

टीसीपी में आने वाली पंचायतों को नहीं पास करवाना होगा नक्शा, पुश्तैनी भू-स्वामियों के लिए यह सुविधा

टीसीपी में आने वाली पंचायतों को नहीं पास करवाना होगा नक्शा, पुश्तैनी भू-स्वामियों के लिए यह सुविधा

हिमाचल प्रदेश के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीसीपी) विभाग के अंतर्गत आने वाली पंचायत में पुश्तैनी जमीन के मालिकों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। टीसीपी) विभाग में शामिल पंचायत के लोगों को भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने की जरूरत नहीं है। ये लोग पंचायत सचिव से एनओसी लेकर घरों में बिजली और पानी के कनेक्शन लगा सकते हैं।

kips1025

अब ऐसे लोग पंचायत सचिव से एनओसी पास करवा कर अपने घरों में बिजली और पानी के कनेक्शन लगा सकते हैं, लेकिन ये सुविधा पुश्तैनी भू-स्वामियों के लिए ही होगी। अगर इन पंचायतों में बाहर से किसी व्यक्ति ने जमीन खरीदी है तो भवन निर्माण के लिए उन्हें अब भी टीसीपी से नक्शा पास करवाना होगा।

प्रदेश सरकार ने ये फैसला लेने पर बताया कि टीसीपी में शामिल पंचायतों को कोई टैक्स नहीं लगाया जा रहा है, लेकिन इन पंचायतों में बिना नक्शे के भवनों का निर्माण करने वालों को व्यवसायिक सुविधाएं दी जा रही हैं। इसलिए यहां के मूल निवासियों को बेहतर व्यवस्था देने और व्यवसायिक सुविधाओं के मकसद से ये फैसला लिया गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube