Document

ढली में तैनात आरएम को रिटायरमैंट से 3 दिन पहले निगम प्रबंधन ने किया सस्पैंड

सस्पेंड

शिमला ब्यूरो।
शिमला एचआरटीसी शिमला के लोकल यूनिट ढली में तैनात आरएम को रिटायरमैंट से 3 दिन पहले निगम प्रबंधन ने सस्पैंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार ढली यूनिट में तैनात आरएम जो 31 मार्च को रिटायर होने वाले थे। उनकी रिटायरमैंट से पहले ही निगम प्रबंधन की ओर से उनके निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं। 28 मार्च को एचआरटीसी मुख्यालय से एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार की ओर से निलंबन के आदेश जारी किए गए।

kips1025

निलंबन आदेशों में संस्पैंशन का कारण ईमानदारी से कर्तव्य का वहन न करना और ड्यूटी में लापरवाही बतरना बताया गया है। आर्डर में लिखा गया है कि 1 जनवरी, 2022 को एचआरटीसी मुख्यालय से बस (एचपी 03बी-6177) में 3 खिड़कियों में शीशे लगाए जाने थे लेकिन उन्होंने शीशे लगाने के बजाय उस बस में एल्यूमिनियम की शीटें लगवाईं। इसके कारण  प्रबंधन को लोगों की अनावश्यक नाराजगी सहन करनी पड़ी। वहीं उनके इस कार्य से एचआरटीसी की छवि भी लोगों के बीच खराब हुई है।

प्रबंधन की ओर से जारी आदेशों में यह भी कहा गया है कि लोकल यूनिट के आरएम का हैडक्वार्टर निलंबन अवधि तक एचआरटीसी परवाणु यूनिट रहेगा। 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube