प्रजासत्ता|
देश में दो दिनों की शांति के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं| देश में रिकॉर्ड स्तर पर चल रहे पेट्रोल में आज 27 पैसे प्रति लीटर की भारी वृद्धि हुई है| वहीं डीजल भी 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है| पिछले एक महीने में यानी 4 मई से लेकर 4 जून तक कुल 19 दिन बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल 4.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 4.88 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है| दिल्ली में जहां पेट्रोल 95 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच रहा है, वहीं मुंबई में तो पेट्रोल अगली बढ़ोतरी में 101 रुपए प्रति लीटर के पार निकल जाएगा|
देश के बड़े शहरों में क्या हैं आज के दाम
आज की बढ़ोतरी के बाद बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल 85.66 रुपए प्रति लीटर हो गया है| मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 100.98 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 92.99 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है| चेन्नई में पेट्रोल 96.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.38 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है| वहीं कोलकाता में पेट्रोल 94.76 रुपए और डीजल की कीमत 88.51 रुपए प्रति लीटर हो गई है|
हिमाचल प्रदेश में आज यानि शुक्रवार को पेट्रोल का सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम लाहौल-स्पीति में रहेगा| इसके अलावा किन्नौर में आज पेट्रोल 93.91 रुपये और लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर मिलेगा| वहीं, डीजल का सबसे अधिक दाम हमीरपुर और सबसे कम लाहौल-स्पीति में रहेगा|
- शिमला में आज पेट्रोल 92.54 रुपये और डीजल 85.02 रुपये प्रति लीटर मिलेगा|
- बिलासपुर में आज पेट्रोल 90.99 रुपये और डीजल 83.68 रुपये प्रति लीटर |
- चंबा में आज पेट्रोल 91.90 रुपये और डीजल 84.45 रुपये प्रति लीटर मिलेगा|
- मंडी में आज पेट्रोल 91.56 रुपये और डीजल 84.14 रुपये प्रति लीटर मिलेगा|
- सिरमौर में आज पेट्रोल 91.93 रुपये और डीजल 84.55 रुपये प्रति लीटर मिलेगा|
- हमीरपुर में आज पेट्रोल 92.25 रुपये और डीजल 86.21 रुपये प्रति लीटर मिलेगा|
- कांगड़ा में आज पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 83.81 रुपये प्रति लीटर मिलेगा|
- किन्नौर में आज पेट्रोल 93.91 रुपये और डीजल 86.18 रुपये प्रति लीटर मिलेगा|
- कुल्लू में आज पेट्रोल 92.37 रुपये और डीजल 84.88 रुपये प्रति लीटर मिलेगा|
- लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये और डीजल 76.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा|
- सोलन में आज पेट्रोल 91.02 रुपये और डीजल 83.73 रुपये प्रति लीटर मिलेगा|
- ऊना में आज पेट्रोल 90.20 रुपये और डीजल 82.98 रुपये प्रति लीटर मिलेगा|