Document

नालागढ़ कोर्ट फायरिंग मामला: पाकिस्तान से जुड़ा कनेक्शन, ISI ने रची शूटर सन्नी को छुड़ाने की साजिश

नालागढ़ कोर्ट फायरिंग मामला: पाकिस्तान से जुड़ा कनेक्शन, ISI ने रची शूटर सन्नी को छुड़ाने की साजिश

प्रजासत्ता ब्यूरो |
नालागढ़ कोर्ट परिसर में बंबीहा गैंग के शूटर को छुड़ाने के लिए हुई फायरिंग के पीछे आतंकी और गैंगस्टर कनेक्शन का खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सैल ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने नालागढ़ कोर्ट परिसर से बंबीहा गैंग के एक खूंखार गैंगस्टर को छुड़ाने की साजिश रची थी। फायरिंग कर बंबीहा गैंग के शूटर को छुड़ाने का पूरा प्लान सरहद पार बैठे आतंकी रिंदा के कहने पर तैयार किया गया था, जो हिमाचल पुलिस की मुस्तैदी से नाकाम हो गया था।

kips1025

जानकारी के मुताबिक यूरोप में बैठे गैंगस्टर लकी पटियाल के इशारे पर इस काम को अंजाम देने के लिए हैंड ग्रेनेड और दूसरे हथियार सप्लाई किए गए। बता दें नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग मामले से जुड़े 6 गैंगस्टरों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये सभी बंबीहा गैंग से जुड़े हैं। आरोपियों की पहचान वकील, गगनदीप, प्रगट, गुर्जन्त, अजय उर्फ मेंटल और विक्रम उर्फ विक्की के रूप में हुई। पकड़े गए गैंगस्टर पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं। जिन्हें दिल्ली, चंडीगढ़ और पंजाब से गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सैल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने खुलासा किया है कि यूरोप में बैठे गैंगस्टर लकी पटियाल के इशारे पर इस काम को अंजाम देने के लिए हैंड ग्रेनेड और दूसरे हथियार सप्लाई किए गए। धालीवाल का कहना है कि पहले चार आरोपियों द्वारा नालागढ़ कोर्ट में फायरिंग कराकर शूटर अजय उर्फ सन्नी लेफ्टी को छुड़वाना और पंजाब व हरियाणा के बदमाशों का एक साथ आना किसी बड़े आपराधिक गठबंधन को प्रकट करता है जो कि आने वाले समय में किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। दिल्ली पुलिस ने अपराधियों को समय रहते पकड़ने में सफलता हासिल की।

उल्लेखनीय है कि बीते 29 अगस्त को नालागढ़ कोर्ट से विक्की मिड्‌डूखेड़ा हत्याकांड के मुख्य शूटर सन्नी उर्फ लेफ्टी को कोर्ट परिसर के बाहर से छुड़ाने के लिए बंबीहा गैंग के गैंगस्टरों ने फायरिंग की थी। पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी सन्नी को छुड़ाने में कामयाब नहीं हो पाए थे। अभी तक मामले से जुड़े 6 गैंगस्टरों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को आरोपियों के पास से एडवांस हथियार, 5 मैग्जीन, 20 जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद हुई। आरोपी गगनदीप के पास से ग्रेनेड, एक कार व मोबाइल फोन बरामद हुए।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube