Document

पंजाब पुलिस की पांवटा साहिब की दवा कंपनी पर दबिश, 15 करोड़ रुपये की 30.2 लाख गोलियां सीज

पंजाब पुलिस की पांवटा साहिब की दवा कंपनी पर दबिश, 15 करोड़ रुपये की 30.2 लाख गोलियां सीज

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की एक दवा कंपनी में पंजाब के अमृतसर की पुलिस टीम ने दबिश दी। जानकारी के अनुसार अमृतसर में बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां पकड़ी गई हैं। दवाइयों पर पांवटा की एक कंपनी का नाम और पता लिखा बताया जा रहा हैं।  जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट मामले में पांवटा पुलिस का सहयोग लेकर पंजाब पुलिस टीम कंपनी के दस्तावेजों को खंगाल रही हैं। गुरुवार को देर रात तक कार्रवाई जारी रही।

kips1025

मिली जानकारी मुताबिक पंजाब पुलिस ने दवा फैक्ट्री के मालिक मनीष मोहन निवासी देवी नगर को नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि नशीली दवाओं की निर्माण सामग्री व बनाया गया सामान भी बरामद किया गया है बनाए गए सामान में ट्रामाडोल कैप्सूल व अल्प्राजोलम की गोलियां भी बरामद हुई है वहीं अवैध नशीले समान बनाने का रॉ मैटेरियल भी जप्त किया गया है एक ट्रक भरकर नशीली दवाओं के समान का पंजाब पुलिस ने जप्त किया है|

पंजाब पुलिस की कार्रवाई सुबह तक चली इस रेड में तथा कंपनी के कागजातों को खंगाला गया की दवाई यहां से किस प्रकार सप्लाई की गई है तथा कंपनी के पास इस दवाई को बनाने का लाइसेंस है या नहीं वही ड्रग इंस्पेक्टर भूमिका भी मौके पर मौजूद थी मामले की पुष्टि करते हुए असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर सनी कौशल ने बताया कि पंजाब पुलिस ने सहायता मांगी थी जिसके लिए स्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया था वही वह स्वयं भी कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गए थे|

वहीं डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि पंजाब पुलिस को एनडीपीएस के एक मामले में पावटा साहिब की स्थानीय फैक्ट्री की तलाशी लेनी थी जिसके लिए स्थानी पुलिस की सहायता ली गई थी तथा पंजाब पुलिस एक आरोपी मनीष मोहन निवासी देवी नगर को गिरफ्तार करके पंजाब ले गई है वहीं पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है|

हिमाचल पुलिस ने भी मामले की पुष्टि की है| पुलिस का कहना है कि पंजाब की अमृतसर पुलिस टीम ने एक एनडीपीएस मामले में छापामारी की है| इसके लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग भी मांगा गया था| हिमाचल पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि 15 करोड़ रुपये की 30.2 लाख गोलियां सीज की गई हैं|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube