शिमला|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार दोपहर बाद कुल्लू में भगवान रघुनाथ जी के दर्शन करेंगे। वह अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के शुभारंभ पर निकलने वाली भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में शामिल होंगे। उत्सव में भाग लेने वाले 300 से अधिक देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेंगे। प्रधानमंत्री बुधवार को ढाई बजे हेलीकाप्टर से भुंतर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां 250 बजंतरी पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुनों से उनका स्वागत करेंगे।
इसके बाद उनका काफिला 12 से 15 मिनट में रथ मैदान के साथ बने अटल सदन के पास पहुंचेगा। यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री को राम दरबार भेंट करेंगे। राम दरबार प्रतिमा दो फीट ऊंची और 18 इंच चौड़ी है जिसका भार करीब पांच किलोग्राम है।
प्रधानमंत्री करीब सवा दो घंटे कुल्लू में रुकने के बाद शाम पांच बजे भुंतर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारंभ करेंगे। कोविड-19 से उभरने के दो साल बाद दशहरा उत्सव का आयोजन पूरी उमंग व उत्साह के साथ हो रहा है।