प्रजासत्ता ब्यूरो|
हिमाचल दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुल्लू का एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। पीएम मोदी का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। उन्होंने यह वीडियो हेलीकॉप्टर से शूट किया है।
दरअसल, बुधवार को बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी कुल्लू के लिए रवाना हुए थे। तभी उन्होंने कुल्लू के आसमान से यह 21 सेकंड का वीडियो शूट किया और कुल्लू शहर की खूबसूरती दिखाई। जिसके बाद उन्होंने दोपहर तीन बजे अपने फेसबुक पेज पर वीडियो डाला।
जिसके बाद गुरुवार सुबह 2 बजे तक उनके इस वीडियो को 3.4 मिलियन बार इसे देखा जा चुका है। वहीं, वीडियो को 2.64 मिलियन लोगों ने लाइक भी किया है। जबकि 8500 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया।
बता दें कि कुल्लू में प्रधानमंत्री मोदी अन्तरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में शामिल हुए। जहां, उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़कर रघुनाथ जी के रथ तक पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। वहीं, मोदी कुल्लू दशहरा उत्सव में शामिल होने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जहां उन्होंने 47 मिनट तक समय व्यतीत किया और उसके बाद दिल्ली लौट गए।