Document

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के लिए HRTC बसों में नहीं लगेगा अभ्यर्थियों का किराया, अधिसूचना जारी

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के लिए HRTC बसों में नहीं लगेगा अभ्यर्थियों का किराया, अधिसूचना जारी

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा कल यानि 3 जुलाई को प्रदेशभर में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए प्रदेश में करीब 81 केंद्र बनाए गए है। पुलिस मुख्यालय ने अभ्यर्थियों को रोलनंबर जारी कर दिए गए हैं। वहीँ इस बार अभ्यर्थीयों को परीक्षा केंद्रों तक परीक्षा देने के लिए परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा जिसको लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है।

kips1025

बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से बीते दिनों ली गई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। अब दुबारा से पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है, तब उसमें भाग लेने जाने वाले अभ्यर्थियों से एचआरटीसी किराया नहीं लेगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दुबारा आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान करने की घोषणा की थी। जिसको लेकर अब अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने के लिए जारी किया गया अपना प्रवेश पत्र ही दिखाना होगा।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल में 1,334 कांस्टेबल के लिए करीब 75,687 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पेपर लीक मामले में फंसे 116 आरोपी अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। पूर्व में लीक हुए पेपर में 75,803 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पिछली बार आयोजित हुई पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले से सबक लेते हुए यह परीक्षा पुलिस के कड़े पहरे में होगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी नहीं आने दिया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube