प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। वीरवार दोपहर को कोरोना संक्रमण 119 नए मामले सामने आए, जबकि 268 मरीज स्वस्थ हुए हैं। हमीरपुर में छह, कांगड़ा 22, किन्नौर 45, शिमला में 29 व ऊना में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा स्वस्थ होने वालों में बिलासपुर 29, चंबा 39, हमीरपुर 26, किन्नौर 42, शिमला 96, सिरमौर सात व ऊना के 27 लोग शामिल हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में कुछ दिनों से स्वस्थ होने वालों के आंकड़े में भी इजाफा हुआ है। प्रदेश में अब तक 33604 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में बुधवार को ही रिकॉर्ड 1027 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। इसके अलावा 633 नए मामले सामने आए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 41979 तक पहुंच गया है, जबकि सक्रिय मामले 7663 हो गए हैं।