Document

पढ़ें !…सेना भर्ती की परीक्षा को लेकर क्या लिया गया बड़ा निर्णय

मंडी कार्यालय से भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने दी ये जानकारी

प्रजासत्ता/मंडी
सेना में भर्ती के लिए 30 मई, 2021 को आयोजित की जानी वाली लिखित परीक्षा कोविड संक्रमण के ब़ढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि मंडी, कुल्लू तथा लाहुल-स्पीति के युवाओं के लिए पहली से 12 मार्च, 2021 तक चौ. सरवन कुमार हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में विभिन्न वर्गो के लिए खुली भर्ती का आयोजन किया गया था।

kips1025

उसमें उतीर्ण युवाओं की 30 मई को लिखित परीक्षा आयोजित की जानी थी । लिखित परीक्षा की अगली तारीख मीडिया के मार्फत सूचित कर दी जाएगी। भर्ती निदेशक ने यह भी बताया कि रीमेडिकल में उत्तीर्ण हुए 89 उम्मीदवार अभी तक मूल दस्तावेज भर्ती कार्यालय में जमा नहीं करा पाएं है उन सभी उम्मीदवारों की सूची भर्ती कार्यालय मंडी के नोटिस बोर्ड में लगा दी गई है।

उन्होंने बताया कि 5 मई से कोविड संक्रमण के कारण इन उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों को जमा करने की प्रक्रिया भी कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई है। यह कार्य अब पहली जून से 3 जून 2021 तक पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने संबंधित उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि को मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्ट करें तथा अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें।

वहीं, कांगड़ा और चंबा के उम्मीदवारों की भी 30 मई को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। भर्ती रैली पालमपुर में 14 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube