Document

बद्दी में फिर पकड़ा फर्जी फार्मा उद्योग, हाई बीपी दवा भी बरामद

Himachal News: देशभर से लिए जीवनरक्षक दवाओं के 50 सैंपल फेल हुए

बद्दी |
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक माह के भीतर दूसरे फर्जी दवा उद्योग का भांडा फोड़ हुआ है। दवा नियंत्रक की टीम ने वीरवार देर शाम उद्योग पर कार्रवाई की। उद्योग से उच्च रक्तचाप की दवा टेलमा-एच व प्रिंटेड फायल भी बरामद किए हैं। राज्य पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है।

kips1025

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य दवा नियंत्रक विभाग की टीम बद्दी के थाणा गांव स्थित अलाइम फार्मूलेशन उद्योग पर नजर रख रही थी। पुख्ता जानकारी के बाद वीरवार को दवा नियंत्रक लवली ठाकुर ने राज्य दवा नियंत्रक को सूचना दी कि उद्योग में फूड लाइसेंस पर एलोपैथी दवाओं का उत्पादन किया जा रहा है। राज्य दवा नियंत्रक ने निरीक्षक लवली ठाकुर, अनूप शर्मा, सुरेश कुमार, रजत व अक्षय की जांच टीम गठित की। वीरवार शाम को टीम ने उद्योग में छापा मारा है।

उद्योग के अंदर 10 कर्मचारी थे, जबकि उद्योग का मालिक गिरि राज तोमर वहां नहीं था, जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया तो वह नहीं आया। दवा नियंत्रक टीम ने मौके से टेलमा-एच की 301 टेबलेट बरामद की। उद्योग में पैकिंग मैटिरियल पर ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी का नाम लिखा था। साथ ही दवा उत्पादन की मशीनें थीं। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि उद्योग के बाद एलोपैथी दवाओं के उत्पादन का लाइसेंस नहीं था। उद्योग परिसर व मशीनरी को सील किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले राज्य दवा नियंत्रक ने दो सितंबर को बद्दी के समीप धर्मपुर में भी बिना लाइसेंस दवा उत्पादन पर आर्या फार्मा उद्योग को सील किया था। वह धर्मपुर में फूड लाइसेंस के आधार पर दवाओं का उत्पादन कर रहा था। उद्योग से करीब 80 हजार से अधिक विभिन्न टेबलेट बरामद की थीं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube