Document

बिग ब्रेकिंग: नालागढ़ कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े चली गोलियां

Firing In Kinnaur District , गोली चलने से मौत, Una News, Shimla News: Hamirpur News, Bilaspur News Mandi News

नालागढ़।
नालागढ़ कोर्ट परिसर में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में चली गोलियों से पूरा नालागढ़ शहर दहल गया है। लोगों में डर का माहौल बना हुआ है

kips1025

जानकारी के अनुसार हरियाणा से एक सन्नी नाम के युवक को नालागढ़ कोर्ट में पुलिस द्वारा पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट में पेशी के लिए जैसे ही सन्नी पहुंचा तो कोर्ट की सीढ़ियों पर चार-पांच हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

इस दौरान अफरा तफरी का महौल बन गया। बताया जा रहा है कि एक गोली सन्नी की कनपटी के पास से गुजरी। सन्नी ने भागकर बचाई अपनी जान बचाई, सभी हमलावर फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद हमलावर पुलिस स्टेशन की कुछ दूरी पर एक हरियाणा नंबर की बाइक को सड़क के बीच छोड़कर दो आरोपी फरार हो गए।

बताया जा रहा की हरियाणा की 2 गैंगो की लड़ाई के बाद नालागढ़ कोर्ट में इस वारदात को अंजाम दिया गया। गोलीकांड के बाद पुलिस ने पूरे एरिया को सील कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर टीमें भेजी गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सड़क के आसपास लगे हुए सीसीटीवी को भी खंगालने में लगी हुई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube