सोलन।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक दु:खद ख़बर आ रही है जहां एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमे कई लोगों की मौत होने की ख़बर भी आ रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार सोलन से चायल जा रही एक निजी बस हादसे का शिकार हुई है।
यह बस साधूपुल के पास खाई में गिरी है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। जबकि शुरुवाती जानकारी के अनुसार एक की मौत की ख़बर आई है। हालांकि, यह जानकारी नहीं मिली है कि कुल कितने लोगों की मौत और कितने लोग घायल हैं।
हादसा शनिवार सुबह सवा दस बजे के करीब हुआ है। बताया जा रहा है कि एके ट्रैवल्स की यह बस सोलन से चायल जा रही थी और साधूपुल से कुछ दूर पहले हादसे का शिकार हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके के लिए राहत और पुलिस के अलावा, प्रशानस की टीम रवाना हुई है।