प्रजासत्ता ब्यूरो |
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 9 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में केजरीवाल की पांचवी गारंटी का ऐलान करेंगे। मंडी के सांस्कृतिक सदन में 9 सितंबर को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आगामी गारंटियों का ऐलान करेंगे।
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के लोगों को चार गारंटी दी हैं। जिसमें पहली गारंटी शिक्षा और दूसरी गारंटी स्वास्थ्य की फ्री और बेहतर सुविधाएं देने की दी है। तीसरी गारंटी के रूप में सेना और पुलिस के जवानों की शहादत पर उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने की गारंटी दी है। महिला सशक्तीकरण की चौथी गारंटी दी गई है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने की गारंटी दी है।