शिमला ब्यूरो।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को शिमला ग्रामीण के बनूटी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली चुनावी जनसभा थी। खड़गे ने कहा कि उनका (भाजपा का) एक ही नारा है, कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया?।
हिमाचल प्रदेश में पहले से ही कॉलेज, बिजली और सड़क जैसी कई सुविधाएं थीं। क्या वे सभी पिछले सात वर्षों में विकसित हुए? उन्होंने कहा, मुझे निष्पक्ष मतदान प्रणाली के साथ कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुना गया है लेकिन कोई नहीं जानता कि जेपी नड्डा की नियुक्ति कैसे हुई। भाजपा हमेशा आरोप लगाती है कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इसके बाद पुरानी पेंशन योजना की बहाली समेत सभी वादों को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने शिमला के बनूटी में एक जनसभा में कहा कि भाजपा की तरह कांग्रेस ऐसे वादे नहीं करती जिन्हें पूरा नहीं किया जा सके। उनका कहना था कि हिमाचल प्रदेश में 63 हजार सरकारी पद खाली हैं और केंद्र सरकार के स्तर पर 14 लाख पद खाली हैं, लेकिन इन्हें भरा नहीं जा रहा है। उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अग्निवीर चार साल के लिए बना रहे है। इसके बाद युवा क्या करेगा?