प्रजासत्ता|
विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम ने फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब हिमाचल प्रदेश की टीम विजय हजारे ट्रोफी के फ़ाइनल में पहुंची है। हिमाचल की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए सर्विसेज की टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में 77 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाले हिमाचल क्रिकेट टीम के हेड कोच अनुज पाल दास का कुशल मार्गदर्शन हिमाचल क्रिकेट के लिए सौभाग्यशाली रहा है।
हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 281 रनों का लक्ष्य रखा। शुभम अरोरा के जल्द आउट होने के बाद प्रशांत चौपड़ा और दिग्विजय ने पारी को संभाला। चौपड़ा ने 78 रनो की शानदार पारी खेली। इसके बाद टीम के कप्तान ऋषि धवन ने टीम की कमान संभाली और 84 रनों की पारी खेल हिमाचल का स्कोर अढ़ाई सौ के पार पंहुचा दिया। वहीं गेंदबाजी करते हुए भी टीम के कप्तान ने 4 विकेट झटके। ऋषि धवन मेन ऑफ़ द मैच रहे। वहीं आकाश भट्ट ने भी 2 विकेट लेकर सर्विसेज को 204 रनों पर ढेर कर दिया।