शिमला ब्यूरो।
राजधानी शिमला में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया, लेकिन शाम को नगर निगम और उनके सफाई कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई। दरअसल गणतंत्र दिवस समारोह समापन पर निगम प्रशासन के सफाई कर्मचारीयों ने 1 घंटे के भीतर रिज मैदान को साफ कर दिया। लेकिन चौड़ा मैदान में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास कूड़े के ढेर लगे रहे। जहां नगर निगम का एक भी सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचा।
समारोह में झांकियों में लगाए गए कागज, लकड़ियों सहित अन्य सामान को गाड़ियों से निकालकर चौड़ा मैदान में लगी भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के आगे फेंक दिया गया। लेकिन जब विवाद बढ़ा तो नगर निगम के कर्मचारियों ने पहुंचकर देर रात तक साफ-सफाई की।
अंबेडकर मूर्ति के आगे कूड़े का ढेर लगने के बाद भीम आर्मी चीफ रवि कुमार रात को भीमराव अंबेडकर मूर्ति के आगे धरने पर बैठ गए। उनके धरने पर बैठने के बाद रात 1 बजे नगर निगम के कर्माचरियों ने आकर साफ-सफाई की। रवि कुमार ने बताया कि अंबेडकर चौक पर जहां पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है, वहां पर गंदगी को डाला गया। जैसे ही हमें इस बात की जानकारी मिली हम तुरंत अंबेडकर चौक पहुंचे और वहां पर धरना देकर विरोध किया।
भीम आर्मी मिशन के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुमार दलित ने कहा कि संविधान निर्माता का ऐसा अपमान बिलकुल भी सहन नहीं होगा। नगर निगम सिर्फ रिज मैदान में सफाई के इंतजाम करता रहा ताकि अधिकारियों को किसी तरह की परेशानी न हो लेकिन प्रतिमा के पास सारा दिन कूड़े के ढेर उठना जरूरी नहीं समझा। उन्होंने कहा कि मजबूरन रात को धरने पर बैठना पड़ा। इसके बाद निगम प्रशासन की नींद खुली और सफाई के ऑर्डर दिए गए।