शिमला|
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हटाकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान पर सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में अपनी प्रतिक्रिया दी। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बयान को सिरे से नकार दिया। उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी की मंडी में रैली पूरी तरह से फ्लाप रही है।
उन्होंने कहा कि सेरी मंच और बाजार के आसपास तीन-चार हजार लोग सामान्य तौर पर नजर आते हैं और घूमते रहते हैं। लेकिन इस रैली में लोगों की भीड़ नदारद रही। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा भीड़ तो 4 गुना भीड़ के साथ मेरी विधानसभा में कार्यक्रम हुआ। उससे पांच छः गुना ज्यादा भिओस हमारे सुंदरनगर के कार्यक्रममें थी। उन्होंने कहा की केजरीवाल आये थे और आकर चले गए गए। जितनी उन्हें उम्मीद थी उससे विपरीत उन्हें वहां पर नजर देखने को मिला।
दरअसल आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बुधवार को मंडी में विशाल रोड शो के बाद अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि केजरीवाल की लोकप्रियता से भारतीय जनता पार्टी डर गई है और अब हिमाचल प्रदेश में अपना मुख्यमंत्री बदलने जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर के मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं।