प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है| घोषणा के साथ ही राज्य के आठ जिलों में आदर्श आचार संहिता रहेगी। जिसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार कोई लोक लुभावन निर्णय नहीं ले सकेगी। बता दें कि उपचुनाव के दौरान राज्य के जिन आठ जिलों में कोड आफ कंडक्ट रहेगा। उनमे मंडी, कांगड़ा, चंबा, सोलन, शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति व कुल्लू शामिल है|
गौरतलब है कि मंडी लोकसभा क्षेत्र के तहत मंडी जिला के अतिरिक्त कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, शिमला जिला का रामपुर विधानसभा क्षेत्र और चंबा जिला के भरमौर व पांगी क्षेत्र आते हैं। जबकि तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए सोलन जिला के अर्की, शिमला जिला के जुब्बल कोटखाई व कांगड़ा जिले के फतेहपुर में चुनाव होने है जिसके चलते यहाँ आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।
प्रदेश में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के दौरान चार जिले जिसमे हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर ,जिले आदर्श आचार संहिता के दायरे से बाहर रहेंगे।