Document

हिमाचल के ट्रक ऑपरेटरों को प्रदेश सरकार द्वारा एक और बड़ा झटका

एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन ने कम किया मालभाड़ा

बद्दी।
हिमाचल प्रदेश के ट्रक ऑपरेटरों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एक और बड़ा झटका दिया है। जहां हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर का गुड्स टैक्स माफ किया है, वही हिमाचल प्रदेश के ट्रक ऑपरेटरों को टेक्स गुड्स टैक्स का बड़ा झटका दिया है । जानकारी के अनुसार पहले जहां यह गुड्स टैक्स 6 टायर वाली गाड़ी का 6000 और 10 टायर वाली गाड़ी का 10000 पर हुआ करता था अब यह टेक्स 6 चक्की की गाड़ी का 10000 , 10 टायर वाली गाड़ी गाड़ी का 15000 रुपए गुड्स टैक्स कर दिया है। इससे पूरे प्रदेश के ट्रक ऑपरेटर प्रभावित होंगे।

kips1025

वहीं इस मामले को लेकर दून के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राम कुमार ने कहा है कि पहले यह टैक्स एक्साइज विभाग वसूल करता था अब यह पावर आरटीओ को दे दी गई है और बिना टैक्स की क्लीयरेंस के गाड़ी की पासिंग बंद कर दी गई है जो कि सरकार द्वारा ट्रक ऑपरेटरों के ऊपर बहुत बड़ा बोझ डाल दिया है और जिन गाड़ियों के पिछले टैक्स जमा नहीं किए गए हैं उनके ऊपर 18 परसेंट ब्याज और पेनल्टी के साथ उनको एनओसी जारी होगा जिससे कई ट्रक ऑपरेटर्स की गाड़ियां बिक बिक जाएंगी। जोकि ट्रक ऑपरेटरों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग कि है कि जैसे इन्होंने पिछले सभी प्रकार के टैक्स बस ऑपरेटर्स के माफ़ किए हैं उसी तर्ज पर ट्रक ऑपरेटरों के पुराने डिफॉल्ट गुड्स टैक्स माफ करें जहां ट्रक ऑपरेटर महंगे डीजल की मार महंगे टायरों की मार महंगे स्पेयर पार्ट की मार महंगी चीज की मार महंगी इंश्योरेंस की मार और मंदी की मार झेल रहे हैं दूसरा उद्योगों द्वारा सरकार के पैसे से इनके किराया भी दिखा दे गए हैं, इसलिए मेरी सरकार से मांग है कि कि जिस तरीके से बसों के पुराने टैक्स माफ किए हैं उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के ट्रक ऑपरेटर्स के गुड्स टैक्स माफ करें अन्यथा मजबूरन हिमाचल के ट्रक ऑपरेटर्स को स्ट्राइक पर जाना पड़ेगा इसकी जिम्मेदार सरकार होगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube