Document

हिमाचल के 55 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे राजनीति दलों की किस्मत का फैसला

हिमाचल में एक फेज में 12 नवंबर को होगा मतदान, इस तारीख को आएंगे नतीजे

शिमला ब्यूरो।
हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीख का एलान होने के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने में जुट गए हैं। इस बार हिमाचल की सभी 68 सीटों को लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। एक तरफ राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार फिर से प्रदेश में कमल खिलाने की कोशिश करेगी। वहीं, कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए खूब प्रयास कर रही है। इस बार इन दोनों दलों को आम आदमी पार्टी की कड़ी चुनौती का भी सामना करना पड़ेगा।

kips1025

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वहां जीत दर्ज की थी। पिछले कुछ दशकों में इस पहाड़ी राज्य में सत्ताधारी पार्टी का फिर से सत्ता में लौटने में विफल रहने का इतिहास रहा है। हिमाचल में 55,07,261 योग्य मतदाता हैं। इनमें 27,80,208 पुरुष और 27,27,016 महिला मतदाता हैं। इनमें से 1,86,681 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। ये सभी 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के हैं।

हिमाचल प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 68 सदस्यीय विधानसभा में 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस 21 सीटें जीतने में सफल रही। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube