प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है| प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 15 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 4 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है| वीरवार को हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस के दो नए मामले सामने आए हैं| जानकारी के अनुसार यह दो मामले हमीरपुर से सामने आए हैं. दोनों मरीजों को आंखों के पास सूजन की शिकायत के बाद उन्हें आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया था| मरीजों को ब्लैक फंगस वार्ड में दाखिल कर उपचार किया जा रहा है|
अब तक 4 संक्रमितों की मौत आईजीएमसी में अब तक हमीरपुर से 6, सोलन से दो और शिमला से एक ब्लैक फंगस का मामला सामने आ चुका है जिसमे दो की मौत हो चुकी है| जबकि कांगड़ा में ब्लैक फंगस के कुल छह मामले सामने आ चुके हैं| इसमें दो मरीजों की मौत हो गई है| चार का टांडा मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में उपचार चल रहा है|
बता दें कि ब्लैक फंगस बीमारी हाईएस्ट स्टेज पर जाकर जानलेवा होती है| शुरुआती लक्षणों के दौरान ही समय पर जांच करने से इस बीमारी का दवाइयों व इंजेक्शन से इलाज संभव है| पहले से गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को ब्लैक फंगस होने की संभावना अधिक रहती है| ऐसे लोग अपना विशेष ख्याल रखें|