Document

हिमाचल में अब तक ब्लैक फंगस के 15 मामले, 4 संक्रमितों की हुई मौत

black-fungus- case-in-himacha

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है| प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 15 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 4 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है| वीरवार को हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस के दो नए मामले सामने आए हैं| जानकारी के अनुसार यह दो मामले हमीरपुर से सामने आए हैं. दोनों मरीजों को आंखों के पास सूजन की शिकायत के बाद उन्हें आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया था| मरीजों को ब्लैक फंगस वार्ड में दाखिल कर उपचार किया जा रहा है|

kips1025

अब तक 4 संक्रमितों की मौत आईजीएमसी में अब तक हमीरपुर से 6, सोलन से दो और शिमला से एक ब्लैक फंगस का मामला सामने आ चुका है जिसमे दो की मौत हो चुकी है| जबकि कांगड़ा में ब्लैक फंगस के कुल छह मामले सामने आ चुके हैं| इसमें दो मरीजों की मौत हो गई है| चार का टांडा मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में उपचार चल रहा है|

बता दें कि ब्लैक फंगस बीमारी हाईएस्ट स्टेज पर जाकर जानलेवा होती है| शुरुआती लक्षणों के दौरान ही समय पर जांच करने से इस बीमारी का दवाइयों व इंजेक्शन से इलाज संभव है| पहले से गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को ब्लैक फंगस होने की संभावना अधिक रहती है| ऐसे लोग अपना विशेष ख्याल रखें|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube