शिमला|
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते राज्य सरकार ने स्कूलों को 1 सप्ताह और बंद करने का फैसला लिया है। प्रदेश में स्कूल 14 सितंबर तक नहीं 21 सितंबर तक बंद रहे। राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने सोमवार शाम इस संबंध में लिखित निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे। पुराने आदेशों के तहत विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 14 सितंबर तक बंद रखा गया था। मंगलवार को नौवीं से बारहवीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाओं का आखिरी दिन है।
बता दें कि देश कोरोना की दूसरी लहर से अभी उबर रहा है, लेकिन एक बार फिर से संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है| ऐसे में लोगों की टेंशन बढ़ने लगी, वो इस बात को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं कि कोविड के बढ़ते मामले कहीं तीसरी लहर के संकेत तो नहीं हैं? हिमाचल लंबे समय के बाद स्कूल-कॉलेज खुले थें| जन-जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है| लेकिन एक बार फिर कोरोना के बढ़ाते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है|