Document

हिमाचल में ड्राइंग मास्टर की 820 और फिजिकल एजुकेशन टीचर के 870 पदों को भरने की मिली अनुमति

HP Job Alert Hamirpur News: सोलन में 180 पदों के कैंपस इंटरव्यू 06 जून को ज़िला रोज़गार कार्यालय में होंगे आयोजित

प्रजासत्ता|
हिमाचल सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को ड्राइंग मास्टर की 820 और फिजिकल एजुकेशन टीचर के 870 पदों को भरने की अनुमति दी है। इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
हालांकि इनमें से फिजिकल एजुकेशन टीचर की सीधी भर्ती का मामला कोर्ट में फंसा हुआ है, लेकिन अब निर्देश बैचवाइज भर्ती के लिए हुए हैं।

kips1025

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से जारी पत्र के अनुसार सभी जिलों के उप निदेशकों को कहा गया है कि इन पदों के लिए बैच वाइज भर्ती को 25 अप्रैल 2022 तक पूरा किया जाए और 29 अप्रैल 2022 तक अप्वाइंटमेंट ऑर्डर जारी किए जाएं। इसके लिए जॉइनिंग रिपोर्ट 25 दिन के भीतर तैयार करने को कहा गया है। इसका मतलब यह हुआ कि 15 से 20 दिन जॉइनिंग के लिए मिलेंगे। इसके बाद ज्वाइन न करने वालों के स्थान पर पैनल से और नियुक्तियां होंगी।

यह नियुक्ति करती बार डिप्टी डायरेक्टर एक बार निदेशालय से पूछेंगे, लेकिन इसी के साथ इस भर्ती में कुछ नई शर्तें भी जोड़ी गई हैं। ये शर्तें कुछ अभ्यर्थियों के बार-बार जिले बदलने के कारण लगानी पड़ी हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि एक बार चयनित उम्मीदवार ने यदि किसी जिला में ज्वाइन कर लिया, तो वह बाद में रिजाइन नहीं करेगा और जिला बदलकर दूसरे जिला में नहीं जाएगा।

अभ्यर्थी को ज्वाइन करती बार भी एक एफिडेविट देना होगा, जिसमें वह लिखेगा कि इससे पहले उन्होंने किसी और जगह ड्राइंग मास्टर के पद पर ज्वाइन नहीं किया है। यदि इस तरह का फ्रॉड बाद में पाया गया यानी नियुक्ति के बाद पता लगा कि अभ्यर्थी से पहले कहीं और भी ज्वाइन कर चुका था या वहां से रिजाइन देकर आया है, तो बाद में नियुक्ति रद्द की जा सकेगी।

बता दें कि राज्य मंत्रिमंडल ने बीते वर्ष शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के पद भरने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय कला शिक्षकों के बैचवाइज पद भरने जा रहा है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube