प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की तैयारी शुरू हो गई है। सीबीएसई की तर्ज पर जयराम सरकार भी एक मई को इस बाबत फैसला ले सकती है। फर्स्ट और सेकेंड टर्म की परीक्षाओं के आधार पर विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा सकता है। निर्णय लेने से पहले शिक्षा विभाग ने इसको लेकर हितधारकों से राय मांगी है।
निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशक, स्कूल प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापकों के साथ स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी निजी स्कूल प्रबंधकों से सुझाव मांगे गए हैं। 24 अप्रैल तक उन्हें सुझाव निदेशालय को भेजने को कहा गया है। स्कूलों में बनी एसएमसी, पीटीए, शिक्षक, गैर शिक्षक संगठनों सहित अन्य लोग भी इसको लेकर अपने सुझाव शिक्षा विभाग को भेज सकते हैं। निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से जारी सर्कुलर में सात ङ्क्षबदुओं पर सुझाव मांगे गए हैं। लोगों को 24 अप्रैल तक का समय दिया गया है।
सुझाव आने के बाद होगी बैठक
निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 24 अप्रैल तक सभी अपने सुझाव शिक्षा निदेशालय भेजें। विभाग आने वाले दिनों में इसको लेकर शिक्षक संगठनों, गैर शिक्षक संगठन, एसएमसी, पीटीए, निजी स्कूल प्रबंधकों के अलावा अन्य हितधारकों के साथ बैठक करेगा। बैठक में सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।
उधर, प्रदेश में स्कूल, कॉलेजों समेत सभी शिक्षण संस्थानों को एक मई तक बंद रखने को लेकर सोमवार को फैसला होने के आसार हैं। सरकार ने अभी 21 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद किए हैं। संभावित है कि सोमवार को इस बाबत लिखित निर्देश जारी हो जाएंगे। फिलहाल दसवीं और बारहवीं कक्षा सहित कॉलेजों की परीक्षाएं 17 मई तक स्थगित हैं।