शिमला|
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 11 एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें से नौ अधिकारियों के स्थानों को बदल दिया गया है जबकि नियुक्ति का इंतजार दो अन्य को भी कार्यभार सौंपा गया है। तबादले के तहत अब ये अधिकारी के प्रदेश में विभिन्न जगहों पर अपनी ड्यूटी देंगे।
आदेशों के अनुसार-
- एएसपी पांचवीं आईआरबी बस्सी नरेन्द्र कुमार को एएसपी सिरमौर,
- एएसपी सिरमौर सोम दत्त को एएसपी पांचवीं आईआरबी बस्सी,
- डीएसपी पीटीसी डरोह अमित ठाकुर को डीएसपी लीव रिजर्व शिमला,
- डीएसपी सिटी शिमला तजिंदर कुमार को डीएसपी द्वितीय आईआरबी सकोह,
- एसडीपीओ कांगड़ा मदन लाल धीमान को डीएसपी प्रथम आईआरबी बनगढ़ में नियुक्त किया गया है।
- डीएसपी प्रथम आईआरबी बनगढ़ अंकित शर्मा को एसडीपीओ कांगड़ा,
- डीएसपी. विजिलेंस एसआईयू शिमला वरुण पटियाल को डीएसपी सिटी शिमला,
- एसडीपीओ आनी चंद्र शेखर को डीएसपी एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला
- एसडीपीओ सुंदरनगर दिनेश कुमार को डीएसपी द्वितीय आईआरबी सकोह लगाया गया है। इसके साथ ही नियुक्ति का इंतजार कर रहे
- भरत भूषण को एसडीपीओ सुंदरनगर
- निशा सिंह को डीएसपी लीव रिजर्व धर्मशाला लगाया गया है।
- Advertisement -