Document

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की डेटशीट में किया बदलाव

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की डेटशीट में किया बदलाव

प्रजासत्ता |
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 13 नवंबर से संचालित की जाने वाली आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की डेटशीट में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बदलाव किया है। यह बदलाव शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथियों के बदलाव किया है।

kips1025

हालांकि तिथियों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन विषयों में बदलाव किया गया है। जिसमें पहले जेबीटी टेट पहले दिन 13 नवंबर को होना था, लेकिन अब बदलाव किया दिया गया है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से आए हुए निर्देशों के अनुसार ही शिक्षा बोर्ड ने बदलाव किया है।

नई डेटशीट के अनुसार 13 नवंबर सुबह 10 से 12:30 तक टीजीटी आर्टस, सांयकालीन सत्र में शास्त्री टेट, 14 नवंबर सुबह के सत्र में टीजीटी नान मेडिकल व सायंकालीन सत्र में भाषा अध्यापक, 21 नवंबर सुबह के सत्र में जेबीटी व सांयकालीन सत्र में टीजीटी मेडिकल, 28 नवंबर सुबह के सत्र में पंजाबी व सांयकालीन सत्र में उर्दू टेट होगी।

बता दें कि पुरानी डेटशीट के अनुसार 13 नवंबर को जेबीटी व शास्त्री विषय, 14 को टीजीटी नान मेडिकल व भाषा अध्यापक, 21 को टीजीटी आट्र्स व टीजीटी मेडिकल व 28 को पंजाबी व उर्दू।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट को आजीवन मान्यता की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके अनुसार 16 अगस्त 2011 के बाद अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) पास करने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा नहीं देनी होगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube