प्रजासत्ता|
देश-विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी अटल टनल रोहतांग में गाड़ी ओवरटेक करने की कोशिश पर एक पर्यटक की पुलिस और बीआरओ के स्टाफ ने बुरी तरह पिटाई कर दी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में रोहतांग दरें के नीचे नवनिर्मित अटल सुरंग में एक शख्स की बेरहमी से पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।
पुलिस ने माना कि पर्यटक और पुलिसकर्मियों के बीच हुई घटना शनिवार को सुरंग में उस समय हुई जब ट्रैफिक जाम के बीच एक शख्स ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। एक राहगीर ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।
https://www.facebook.com/PrajasattaNews/videos/197954125341252
क्लिप में एक कॉन्स्टेबल को लाठी से एक शख्स को पीटते हुए देखा जा सकता है। घटनास्थल पर कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। वीडियो में एक अन्य पुलिसकर्मी उस शख्स के चेहरे पर लात मारकर उसे थप्पड़ मारता है जिसके बाद शख्स जमीन पर गिर जाता है।
बता दें कि इससे पहले, गुंडागर्दी का एक मामला तब सामने आया था जब दिल्ली के युवाओं के एक समूह ने अपने तीन वाहनों को अटल सुरंग के बीच में रोक दिया। अटल सुरंग एक नया पर्यटक आकर्षण है जहां वाहनों को पार्क करना एक अपराध है।