काँगड़ा|
केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “आखिर केजरीवाल सरकार किसके कहने पर शराब के ठेके बांट रही है। उन्होंने कहा केजरीवाल सरकार का ध्यान शराब व ठेका नीति पर है। सरकार ने जो मोहल्ला क्लीनिक चलाए हैं उनमें तो दवाइयां मिल नहीं रही हैं। लेकिन ठेके में शराब ही शराब मिल रही है। यही केजरीवाल सरकार का माडल है।
वहीँ कांगड़ा के विधायक पवन काजल द्वारा भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी में हो रहे विरोध के बारे में पूछने पर अनुराग ने कहा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है तथा जब कोई परिवार बढ़ता है तो वाद विरोध होता है जो कि स्वभाविक है। भाजपा के लोग विकास चाहते हैं खुशहाली चाहते हैं, इसलिए पुनः प्रदेश में भाजपा की सरकार रिपीट करेंगे।
बता दें कि अनुराग ठाकुर जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के डाडासीबा में प्रगतिशील हिमाचल की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया