Document

अनुराग का तंज: केजरीवाल सरकार का ध्‍यान सिर्फ शराब नीति पर मोहल्‍ला क्‍लीनिक में दवाएं भी नहीं

अनुराग का तंज: केजरीवाल सरकार का ध्‍यान सिर्फ शराब नीति पर मोहल्‍ला क्‍लीनिक में दवाएं भी नहीं

काँगड़ा|
केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “आखिर केजरीवाल सरकार किसके कहने पर शराब के ठेके बांट रही है। उन्होंने कहा केजरीवाल सरकार का ध्यान शराब व ठेका नीति पर है। सरकार ने जो मोहल्ला क्लीनिक चलाए हैं उनमें तो दवाइयां मिल नहीं रही हैं। लेकिन ठेके में शराब ही शराब मिल रही है। यही केजरीवाल सरकार का माडल है।

kips1025

वहीँ कांगड़ा के विधायक पवन काजल द्वारा भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी में हो रहे विरोध के बारे में पूछने पर अनुराग ने कहा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है तथा जब कोई परिवार बढ़ता है तो वाद विरोध होता है जो कि स्वभाविक है। भाजपा के लोग विकास चाहते हैं खुशहाली चाहते हैं, इसलिए पुनः प्रदेश में भाजपा की सरकार रिपीट करेंगे।

बता दें कि अनुराग ठाकुर जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के डाडासीबा में प्रगतिशील हिमाचल की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube