Document

एडीएम करेंगे IGMC लंगर विवाद मामले की न्यायिक जांच, 15 दिन में देंगे सरकार को रिपोर्ट

आइजीएमसी लंगर विवाद पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट

शिमला|
राजधानी शिमला के इंंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहे लंगर विवाद तूल पकड़ने और जनता का समर्थन मिलने के बाद आईजीएमसी प्रबंधन बैकफुट में आ गया है| वहीँ अब मामले सरकार ने बड़ा फैसला किया है| यहां पर कई साल से अलमाइटी ब्लेसिंग संस्था द्वारा चलाए जा रहे लंगर को हटाने के बाद से चल रहे विवादित मामले की अब जांच होगी| मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं और 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है|

kips1025

हिमाचल सरकार के गृह सचिव बलबीर सिंह की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि आईजीएमसी में लंगर मामले को लेकर एडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में न्यायिक जांच होगी| वह 15 दिन में जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे| जनहित में सरकार की ओर से जांच का फैसला लिया गया है|

दरअसल, शिमला के सर्वजीत सिंह बॉबी कई साल से आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में लंगर लगाते हैं| वह यहां आए मरीजों के तीमारदारों को मुफ्त में खाने खिलाते हैं| लेकिन हाल ही में बीते सप्ताह पुलिस ने लंगर को अवैध बताकर बंद करवा दिया था| मामले को लेकर लेकर काफी विवाद हुआ और खूब तूल पकड़ा| सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक प्रदर्शन हुए| बॉबी के समर्थन में सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी राय रखी| वहीं, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने समर्थन में रिज मैदान पर धरना दिया|

आईजीएमसी के एमएस जनक राज ने जांच की मांग करते हुए कहा कि लंगर चलाने के लिए पैसा कहां से आ रहे है, इसकी भी जांच हो| बता दें कि लंगर को चलाने वाले सर्वजीत सिंह बॉबी मौजूदा समय में बीमार हैं और किडनी की समस्या के चलते अस्पचाल में भर्ती हैं|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube