कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में 1.20 करोड़ रुपये की ड्रग की खेप और 13.22 लाख रुपये की ड्रग मनी मिली है। जिला नशीले पदार्थ की टीम ने नूरपुर अनुमंडल के जसूर में चिट्टे की इस खेप को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जिला नशीले पदार्थ की टीम ने नूरपुर अनुमंडल के जसूर में चिट्टे की इस खेप को बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है।
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को आरोपियों के पास से एक किलो 100 ग्राम चिट्टा, 13 लाख 220 हजार 330 रुपये की नशीली दवा बरामद हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दवा की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। आरोपियों की पहचान रोहित कुमार, 25, निवासी नानक रोड गुरदासपुर, पंजाब और विशाल कुमार, 29, निवासी डमटाल, भाद्रोया, कांगड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और भागने लगे
एसपी ने बताया कि आरोपी की दूसरी कार पीबी02ई ई-2607 को भी जब्त कर लिया गया है। अमृतसर से इन दोनों युवकों का पीछा नारकोटिक्स टीम कर रही थी। जैसे ही इन दोनों की कार हिमाचल की सीमा में दाखिल हुई, पहले से तैयार जिला नूरपुर पुलिस की टीम ने इन्हें पकड़ लिया। नहीं तो पठानकोट की ओर से आ रही कार जसूर सर्विस लेन में तेज गति से निकल गई। पुलिस ने वाहन को रोकने के लिए वाहन लगाया।
एसपी ने बताया कि युवकों ने निकलने के लिए गाड़ी में टक्कर मारी। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन पुलिस व नारकोटिक्स टीम ने मौके से दोनों युवकों को दबोच लिया। दोनों युवक अमृतसर से चिट्टा लेकर हिमाचल के रेहन आए थे।