Document

कांग्रेस की 10 गारंटी: हिमाचल में OPS व मुफ्त बिजली सहित गोबर खरीदने का ऐलान

कांग्रेस की 10 गारंटी: हिमाचल में OPS व मुफ्त बिजली सहित गोबर खरीदने का ऐलान

शिमला ब्यूरो|
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां देकर चुनावी समर में उतरने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की इन 10 गारंटियों को मिनी घोषणा पत्र कहा जा रहा है। लोक लुभावनी घोषणाएं कर कांग्रेस प्रदेश की जनता को रिझाने का प्रयास कर रही है, ताकि चुनावी नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आ सकें।

kips1025

कांग्रेस सत्ता में आने बाद पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करना, हर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देना, 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देना, 5 लाख युवाओं को रोजगार देना, फलों के दाम बागवान तय करेंगे, युवाओं के लिए 680 करोड़ का स्टार्टअप फंड, हर गांव में मुफ्त इलाज के लिए मोबाइल क्लीनिक, हर विधानसभा क्षेत्र में चार अंग्रेजी मीडियम स्कूल, गाय भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदा जाएगा। इसके अलावा गोबर की खरीद दो रुपये प्रति किलो की दर से की जाएगी।

बता दें कि शिमला में छतीसगढ़ के सीएम और हिमाचल कांग्रेस के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल पहुंचे. उनके साथ कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा और हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, धनी राम शांडिल, संजय दत्त पीसी में मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को 10 गारंटियां देने का ऐलान किया। शिमला के राजीव भवन में यह प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित की गई थी।

हिमाचल कांग्रेस के वरिष्‍ठ पर्यवेक्षक एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा केंद्र की सरकार महंगाई के बोझ से लोगों की जेब खाली करने का काम कर रही है, जबकि कांग्रेस की जिन भी राज्यों में सरकारें हैं, वहां लोगों को राहत देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने जो भी वादे किए हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा भाजपा गाय के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है गाय की सेवा कभी नहीं करती। जबकि कांग्रेस सेवा में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर जो बेसहारा पशु घूमते हैं उन्हें बचाने के लिए भी दो रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदने की योजना लाभदायक साबित होगी।

हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनावी वादे पूरे किए गए हैं। हिमाचल में भी पूरे किए जाएंगे। भाजपा सरकार के खिलाफ जल्द चार्जशीट आएगी। इस दौरान प्रतिभा सिंह बोलीं-लोगों की तकलीफ और समस्याओं के आधार पर ये गारंटी दे रहे हैं। ये हमारे मेनिफेस्टो का हिस्सा है। कांग्रेस की सरकार बनने पर पेंशन की गारंटी, महिलाओं, किसानों-बागवानों, बेरोजगारी, महंगाई पर राहत दी जाएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube