Document

कांग्रेस नेता संजय दत्त का BJP पर पलटवार, कहा-‘ पानी की तरह पैसा बहाने के बाद भी नहीं मिली जीत’,

कांग्रेस नेता संजय दत्त का BJP पर पलटवार, कहा-' पानी की तरह पैसा बहाने के बाद भी नहीं मिली जीत',

प्रजासत्ता ब्यूरो।
हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) के प्रभारी संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के बयान पर
पलटवार किया है।

kips1025

संजय दत्त ने कहा कि बीजेपी को पानी की तरह पैसा बहाने के बावजूद जीत हासिल नहीं हुई बीजेपी अब डर के साए में जी रही है और इस वजह से ही बेबुनियाद बयानबाजी कर रही है।

हिमाचल कांग्रेस से प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि बीजेपी को अपने विधायकों के टूटने का डर है। इसी वजह से बीजेपी के नेता बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ सरकार चला रही है। विधानसभा चुनाव में जीत कर आए तीन निर्दलीय विधायकों ने भी कांग्रेस पार्टी के साथ दिया है। बीजेपी को अपने ही विधायकों के टूटने का डर है। इस वजह से बीजेपी कांग्रेस को लेकर यह बयानबाजी कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube