प्रजासत्ता ब्यूरो।
हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) के प्रभारी संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के बयान पर
पलटवार किया है।
संजय दत्त ने कहा कि बीजेपी को पानी की तरह पैसा बहाने के बावजूद जीत हासिल नहीं हुई बीजेपी अब डर के साए में जी रही है और इस वजह से ही बेबुनियाद बयानबाजी कर रही है।
हिमाचल कांग्रेस से प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि बीजेपी को अपने विधायकों के टूटने का डर है। इसी वजह से बीजेपी के नेता बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ सरकार चला रही है। विधानसभा चुनाव में जीत कर आए तीन निर्दलीय विधायकों ने भी कांग्रेस पार्टी के साथ दिया है। बीजेपी को अपने ही विधायकों के टूटने का डर है। इस वजह से बीजेपी कांग्रेस को लेकर यह बयानबाजी कर रही है।