Document

कालका – शिमला रेलवे लाइन पर रेलकार कोटी के समीप पटरी से उतरी

कालका शिमला रेलवे लाइन पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कालका से शिमला जा रही रेल कार के चक्के पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार 4:30 बजे के करीब यह घटना पेश आई। हादसे के दौरान रेल कार वहीं कुछ दूरी पर रुक गई पलटी नहीं अन्‍यथा जानी नुकसान हो सकता था। हादसे के दौरान इसमें 14 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित है।

सोलन।
कालका शिमला रेलवे लाइन पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। शिमला से कालका जा रही रेलकार के चक्के पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार 4:30 बजे के करीब यह घटना पेश आई। हादसे के दौरान रेलकार में 14 यात्री सवार थे। बता जा रहा है कि पटरी से उतरने के बाद रेलकर वहीं कुछ दूरी पर रुक गई पलटी नहीं अन्‍यथा जानी नुकसान हो सकता था। हादसे के दौरान इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित है।

kips

हादसे के दौरान रेलकार वहीं कुछ दूरी पर रुक गई पलटी नहीं अन्‍यथा कोई बड़ा जानी नुकसान हो सकता था। इससे रेल कार में सवार यात्रियों की जान बच गई।

जानकारी के अनुसार यह रेलकार शिमला से कालका की और आ रही थी। लगभग 4:35 के करीब भारी बरसात व रेलवे लाइन पर आई भारी फिसलन के कारण रेलकार के चक्के पटरी से निचे उतर गए। इस दौरान गनीमत रही की किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ व सभी यात्री सुरक्षित रहे। ख़बर लिखे जाने तक रेलवे लाइन को बहाल नही किया गया था।

मामले की पुष्टि कोटी रेलवे स्टेशन मास्टर राम रतन ने की और बताया की रेलवे के तकनीकी विभाग की टीम को सूचना कर मौके पर बुला लिया गया है।

बता दें कि हेरिटेज ट्रैक पर यह रेल मोटर कार काफी समय से चल रही है। रोजाना यह सुबह पांच बजे कालका से शिमला के लिए चलती है। इस रेल मोटर कार में सफर करने को पर्यटक ज्‍यादा तवज्‍जो देेते हैं। हेरिटेज ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन में भी ज्‍यादातर पर्यटक ही होते हैं। इसके अलावा स्‍थानीय लोग भी सफर करते हैं, लेकिन बेहद कम। इस ट्रेन व रेल मोटर कार की रफ्तार ज्‍यादा नहीं होती, इस कारण पटरी से चक्‍के उतरने के बावजूद बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि हादसे के दौरान सवारियां सहम गई थी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube