Document

काशन हादसा स्थल पर पहुंचे सीएम जयराम, प्रभावितों को दिए 28 लाख रुपये के चेक

काशन हादसा स्थल पर पहुंचे सीएम जयराम, प्रभावितों को दिए 28 लाख रुपये के चेक

मंडी|
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को मंडी के नाचन क्षेत्र में काशन हादसा स्थल पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और नुकसान का जायजा भी लिया। उन्होंने यहां बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया। खेम सिंह के स्वजनों को ढांढस बंधाया और सरकार की तरफ से उन्हें हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।

kips1025

सीएम ने कहा कि परिवार के लिए यह अपूर्णनीय क्षति है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। सीएम ने मृतक प्रधान स्वर्गीय खेम सिंह के पिता रूप सिंह और उनकी पत्नी समेत छोटे भाई को इस दुख की घड़ी में हिम्मत और हौसले से काम लेने को कहा।

सीएम जयराम ठाकुर ने सभी मृतकों के आश्रितों को फौरी राहत के रूप में 28 लाख रुपये के चेक प्रदान किए। मकान के लिए अलग से राहत राशि प्रदान करने की बात कही। उनके साथ विधायक नाचन विनोद कुमार, बल्ह से विधायक इंद्र सिंह गांधी और उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी उपस्थित रहे। पंचायत प्रधान ने रात को व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज कर अलर्ट रहने को कहा था।

लेकिन रात 1 बजे उनके घर पर मलबा आ गिरा। सीएम जयराम ने कहा अब तक हिमाचल में 22 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये सरकार देगी। बता दें कि बीते शुक्रवार रात को भारी बारिश के कारण कासन में एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने से एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौत हो गई थी।

कासन के बाद मुख्यमंत्री द्रंग हलके के कटौला पंचायत के संदोआ पहुंचे वहां सतार अली के आश्रितों से मिलकर ढांढस बंधाया। बागी नाले में आई बाढ़ में सतार अली व उनके परिवार के छह सदस्य बह गए थे। तीन के शव बरामद हो चुके हैं। तीन अभी लापता है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त मंडी से जिले में हुए नुकसान का ब्योरा लिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मौसम को देख सरकार नहीं बल्कि जिला उपायुक्त स्कूल बंद व खोलने का निर्णय लेंगे। सरकार ने यह काम उपायुक्तों को सौंप दिया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube