पांवटा साहिब: आखिर कब होगा निलबंन ASI रामलाल का।
प्रजासत्ता।
पांवटा साहिब की जनता और मीडिया से बदसलुखी करने वाले पुलिस कर्मी का मामला जल्द ही शिकायत के रूप में पुलिस महानिदेशक और प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचेगा। साथ ही बदसलूख एएसआई राम लाल के निलम्बन की भी मांग की जाएगी।