Document

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वागत के लिए कुल्‍लू पहुंचे मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वागत के लिए कुल्‍लू पहुंचे मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर

प्रजासत्ता|
कुल्लू मनाली केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज दोपहर बाद साढ़े तीन बजे कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनका भुंतर में स्वागत करेंगे। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर भी उनके दौरे को लेकर आज सुबह कुल्‍लू पहुंच गए हैं।

kips1025

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भुंतर पहुंचने के बाद सड़क से नग्गर पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री नग्गर के एक निजी रिजॉर्ट में रुकेंगे। मंत्री के दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। गडकरी 27 जून को भुंतर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए लौटेंगे। मनाली के लोग डोहर नाले में लगे टोज प्लाजा बारे अपनी समस्या रखेंगे, जबकि शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कुल्लू जिला की विकासात्मक योजनाओं को लेकर अपनी बात रखेंगे। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय केंद्रीय मंत्री के समक्ष सीमावर्ती सड़कों समदो-ग्रांफू और तांदी-संसारी मार्ग की बात रखेंगे।

केंद्रीय मंत्री गडकरी परिवार के साथ पांच दिन के लिए कुल्लू-मनाली आ रहे हैं। 24 जून को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह सवा आठ बजे गडकरी से मुलाकात करेंगे। दस बजे गडकरी के साथ अटल टनल रोहतांग जाएंगे। 12:30 बजे गडकरी हिमाचल प्रदेश के लिए विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के कुल्लू-मनाली दौरे को लेकर सुरक्षा को कड़ा कर दिया है। पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube