प्रजासत्ता|कुल्लू
जिला कुल्लू के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार सुबह पर्यटन स्थल जाणा का दौरा किया| इस दौरान ग्रामीणों ने जाणा गांव आने पर केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया| केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रामीणों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा की और कुल्लू घाटी के इतिहास के बारे में जानकारी ली|उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना| इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ उनके परिवार जन भी मौजूद रहे|
ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष कई मुद्दों को उठाया| ग्रामीणों ने बताया कि जाणा गांव से ही बिजली महादेव के लिए सड़क जाती है, लेकिन उसकी हालत काफी खराब है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे इस बारे में प्रदेश सरकार के साथ चर्चा करेंगे|
बता दें कि केंद्रीय मंत्री चार दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे हैं| वीरवार को केंद्रीय मंत्री ने 6155 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 222 किलोमीटर की नौ सड़क कॉरिडोर का शिलान्यास व लोकार्पण किया| जिनमें हिमाचल में 2000 करोड़ के मार्गों का काम पूरा हो गया है और 7000 करोड़ का काम जारी है व 5000 करोड़ के अवार्ड हो चुके हैं|