प्रजासत्ता ब्यूरो।
हिमाचल राज्य सचिवालय में सोमवार को सुक्खू कैबिनेट के युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान राज्य सचिवालय में उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही।
उनके समर्थक पारंपरिक नाटी डालते हुए राज्य सचिवालय पहुंचे। इस दौरान समर्थकों ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका अभिवादन किया।
कैबिनेट मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे अपने पिता वीरभद्र सिंह के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हर पिता अपने बेटे को आगे बढ़ता देखना चाहता है। आज भले ही पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पिता वीरभद्र सिंह जीवित न हों, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी वह निश्चित तौर पर प्रसन्न होगी। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद भावनात्मक पल भी है क्योंकि इसी राज्य सचिवालय से पिता वीरभद्र सिंह ने छह बार हिमाचल प्रदेश राज्य का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि आज उनके पिता वीरभद्र सिंह का सपना भी पूरा हुआ है।
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे केवल अपने इलाके के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर की जनता के लिए काम करने के साथ साथ हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र मॉडल पर विकास कराने का काम भी करेंगे।