हिमाचल सरकार ने गणतंत्र दिवस पर राज्य की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे कैदियों के लिए विशेष माफी की घोषणा की है। इसके तहत अच्छे आचरण वाले 359 कैदियों को कल रिहा किया जाएगा।
कल रिहा हुए कैदियों में से 3 की सजा पूरी हो रही है, जबकि 356 कैदियों को न्यूनतम 7 दिन और अधिकतम 45 दिन की सजा दी गई है। छूट कैदियों के व्यवहार में सुधार लाने, कारावास के दौरान अनुशासन और अच्छे व्यवहार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जाती है।
राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार कल सर्वाधिक 108 बंदी सिरमौर जिले की नाहन जेल से रिहा किये जायेंगे। जबकि शिमला की कांडा जेल से 97, कांठू जेल से 15, धर्मशाला से 65, चंबा से 17, बिलासपुर से 18, मंडी से 10, सोलन से 04, ऊना से 11, हमीरपुर से 5, कल्पा से 3, नालागढ़ जेल से बंदी हैं। 6 कैदियों को रिहा किया जा रहा है।
भारत सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होने वाले अमृत महोत्सव श्रृंखला के कार्यक्रमों में कुछ श्रेणियों के कैदियों को विशेष माफी देने और 15 अगस्त 2022, 26 जनवरी 2023 और 15 अगस्त, 2023 को तीन चरणों में रिहा करने का प्रस्ताव किया है।