Document

चंबा: सवारियों से भरी निजी बस हुई दुर्घटनाग्रस्‍त, सड़क किनारे बने पैरापिट से टला बड़ा हादसा

तीसा उपमंडल के तहत टिकरीगढ़ में शनिवार सुबह एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई।

चंबा|
जिला चंबा के तीसा उपमंडल के तहत टिकरीगढ़ में शनिवार सुबह एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्‍त होने की सूचना आई है| हादसे में किसी के हताहत होने की अभी को जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है बस अनियंत्रित होकर सड़क पलट गई है। स्‍थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।

kips1025

प्राप्त जानकारी अनुसार निजी बस चरढ़ा से भंजराड़ू की तरफ जा रही थी। निजी महबूब बस सर्विस देहरोग में मझोगा के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बस सवारियों से भरी हुई थी, गनीमत रही कि यात्रियों को मामूली चोटें ही आई हैं। घायलों को स्थानीय लोगों ने तीसा अस्पताल पहुंचाया है। बताय जा रहा है गाड़ी का ड्राइवर साइड का मेन पट्टा टूटने से हादसा हुआ है। लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि प्रशासन की ओर से हादसे की जांच करवाई जाएगी।

बताया जा रहा है बस पैरापिट से रुक गई, अन्‍यथा सीधे खाई में गिर सकती थी। सड़क की हालत खराब होने के कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस व प्रशासन सहित स्‍थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को तीसा अस्‍पताल पहुंचाकर उपचार दिलाया।अचानक हादसा हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग अपना कामकाज छोड़कर दुर्घटना स्‍थल की ओर भागे व बचाव कार्य शुरू किया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube